Happy Birthday Don Bradman: 22 गेंदों मे ठोका था शतक, जानिए कुछ रिकॉर्ड
खेल डेस्क: क्रिकेट की दुनिया में हमेशा अमर होने वाले महान बल्लेबाज (डॉन ब्रैडमैन) की आज 113वीं जयंती है 27 अगस्त 1908 को जन्में ब्रैडमेन को क्रिकेट को एक नई राह पर ले जाने का भी क्रेडिट दिया जाता है न्यू साउथ वेल्स में जन्में ब्रैडमैन ने क्रिकेट की पिच पर ऐसे ऐसे कमाल दिखाई है जिसे दोराना आज के समय मे किसी भी बल्लेबाज के लिए शायद नामुमकिन होगा।
दुनियाभर में क्रिकेट फैंस उनका जन्मदिन किसी त्यौहार से कम नहीं मानते है ।आज ही के दिन 1908 में डान ब्रैडमैन का जन्म आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कूटमुंद्रा में हुआ था। क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दुनिया छोड़े डान ब्रैडमैन को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आज भी और सदियों बाद भी डान ब्रैडमैन की मिसाल हर एक क्रिकेट को मिलती रही है, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को जो दिया हैशायद ही कोई और दे पाए।
ब्रैडमैन के आंकड़े पर नजर डाले
ब्रैडमैन (Don Bradman) को उनके अद्भुत टेस्ट करियर के लिए जाना जाता है उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6 हजार 996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 334 रन रहा।उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 28 हजार 67 रन बनाए और उनका औसत 95.14 रहा।उन्होंने 117 शतक और 69 अर्धशतक जमाए।
22 गेंदों में ब्रैडमैन का कमालब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में औसत 99.94 का था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने महज 22 गेंदों में शतक भी ठोका था।साल 1931 में डॉन ब्रैडमैन ने ब्लैकहीथ इलेवन के लिए खेलते हुए महज 22 गेंदों में शतक जड़ दिया था।