सभी खबरें
Gwalior :- द रोड होटल में लगी आग,जानिए आग लगने की वजह

- द रोड होटल में लगी आग
- सभी होटल में उअप्स्थित लोग सुरक्षित
- फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग
ग्वालियर /गरिमा श्रीवास्तव :- आज ग्वालियर(Gwalior) के द रोड होटल (The Road Hotel) में भयानक आग लग गई।
हादसे में अच्छी बात यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मोती महल(Moti Mahal) रोड पर द रोड होटल स्थित है। जहाँ पर अचानक होटल में आग फ़ैल गई। सभी लोग सुरक्षित बहार आ गये थे। कर्मचारियों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई।
आपको बता दें कि यह हादसा इसी लिए हुआ क्योंकि होटल में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके बाद बहुत तेजी से होटल आग के हवाले होने लगा पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर तेजी से काबू पा लिया।
आज कर्मचारियों की सजगता ने उनकी तो जानें बचाई ही साथ ही साथ होटल में उपस्थित अन्य लोगों को भी सकुशल बचा लिया गया।