सभी खबरें
गुना में जानिए क्यों अपनी ही सरकार के विरोध में नाली में जा बैठा पार्षद

गुना / विवेक पाण्डेय :- गुना से एक बेहद चौकाने व सिस्टम का ध्यान खींचने वाली खबर सामने आई हैं। जहाँ पर की कांग्रेस पार्टी का एक पार्षद काम ना होने से नाराज़ होकर अपनी पार्टी के ही खिलाफ हल्ला बोल कर चुका हैं।
गुना में कांग्रेस नेता का अपनी ही सरकार के खिलाफ जल सत्याग्रह :- अपनी ही सरकार से खफा है कांग्रेस का पार्षद . वार्ड नंबर 1 के पार्षद शिशुपाल यादव का नाले में धरना प्रदर्शन, नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर भरा हुआ है जलभराव . श्रम मंत्री से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्यवाही, इसलिए पार्षद को नाली में बैठकर अपना प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं।
- दरअसल मामला यह है की जब पार्षद गुना के वार्ड नंबर 01 के पार्षद शिशुपाल यादव की मांग जो कि उन्होंने श्रम मंत्री सिसोदिया से की थी वह पूरी ना होने पर पार्षद महोदय विरोध स्वरूप अपने समर्थकों के साथ नाली में जाकर बैठ गए।
- मालूम हों की श्रम मंत्री से शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही से नाराज़ पार्षद व उनके समर्थकों द्वारा जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।