सभी खबरें

MADHYA PRADESH KATNI: रोड निर्माण में सचिव ने हड़पे 12 लाख 53 हजार

  • गाँव के लोग जर्जर रोड पर चलने को मजबूर
  • जिला सीओ ने दिखावे के लिए दिया नोटिस
  • शासकीय राशि को हजम करने वाला सचिव आज भी सुरक्षित

कटनी। जिला प्रशासन का पेट बढता ही जा रहा है. छोटे-छोटे मामलों में भी जिला प्रशासन के अधिकारी प्रशासनिक योजनाओं को चूना लगाने वालों को खुली छूट देकर अपना पेट भर रहे हैं. दरअसल मामला विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम गुडेहा का है. जहाँ साल 2018 में ग्राम सडक योजना के तहत रोड का निर्माण किया गया. निर्माण के तुरंत बाद रोड के परखच्चे उड गये. रोड निर्माण की राशि को सचिव ने हड़प लिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के कलेक्टर, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्थानीय विजयराघवगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की. 

शिकायत के पश्चात अधिकारी ने नोटिस देकर दिखावा तो किया लेकिन नोटिस के मुताबिक कोई कार्रवाई नही हुई. अधिकारियों की मिली भगत से 12 लाख 53 हजार की राशि का बंदर-बाट कर लिया गया. आज भी गाँव के लोग जर्जर रोड पर चलने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि कटनी जिला प्रशासन के अधिकारी विश्वास पात्र नही है. हमारी शिकायतों से समझौता कर पैसों का बंदर-बाट करते हैं. वही कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस के राज में जिला प्रशासन मनमानी करता है. हर छोटे बडे मामलों को लेनी-देनी से निपटाता है. शासकीय राशि को हजम करने वाला सचिव आज भी सुरक्षित है. जिला प्रशासन ने वसूली करने का आश्वासन तो दिया था मगर वसूली की जगह जिला प्रशासन के अधिकारी खुद बिक गए. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button