गुना में आयकर विभाग का छापा : एक साथ 10 ठिकानों पर दबिश
गुना/भोपाल : आयुषी जैन : आयकर विभाग की टीम ने गुना के आबकारी ठेकेदार के करीब 10 ठिकानों पर एक साथ हल्ला बोला है, पहले दिन की कार्यवाही में जांच टीम को डेढ़ करोड़ रुपए नगद, सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं से बनी ज्वेलरी एवं पांच बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं. इस जांच में भोपाल की टीम भी पहुंची है.
डेढ़ करोड़ रुपए नगद, सोना चांदी की ज्वेलरी, पांच बैंक लॉकर के कागजात जब्त
गौरतलब है,आयकर विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गुना के एक आबकारी ठेकेदार जो इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज का भी संचालन करते हैं. उनके 10 ठिकानों पर गुरुवार को सुबह 7:00 बजे उनकी अलग-अलग टीमों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर कार्यवाही की.
विभाग का कहना है कि प्रारंभिक जांच में करीब डेढ़ करोड़ रुपए नगद एवं सोना चांदी की ज्वेलरी एवं 5 बैंकों के लॉकर के अलावा उनके बिजनेस से संबंधित कई दस्तावेज मिले है, जिन्हें जांच टीम ने जब्त कर लिया है. विभाग का कहना है कि छोटे शहरों में इस तरह की नए साल की यह पहली कार्यवाही है.