सभी खबरें

अतिथि विद्वानों ने अनोखे तरीके से याद दिलाये कांग्रेस को वादे, लिखा खून से पत्र

 

  • कमलनाथ सरकार अतिथि विद्वान के हितों की रक्षा कर रही है- जीतू पटवारी
  • अतिथि विद्धानों से हड़ताल वापस लेने की अपील की
  • अतिथि विद्धानों ने खून से लिखा पत्र कांग्रेस नेताओं को याद दिलाये वादे

इंदौर. आयुषी जैन- भोपाल में पिछले 28 दिनों से अतिथि विद्वान धरना दे रहे है, इसी के चलते उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि विद्धानों से हड़ताल वापस लेने अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करता हूँ, आप सभी धरने से उठ जाएं।
वहीं सरकार की वादाखिलाफी से नाराज़ अतिथि विद्धानों ने अतरंगी तरीके से कांग्रेस नेताओं को उनकी कथनी याद दिलाई
रविवार को अपने धरने के 28 वें दिन अतिथि महिला विद्धानों ने अपने खून से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के वादे को पूरा करने की मांग की है.

 

कमलनाथ सरकार अतिथि विद्वान के हितों की रक्षा कर रही है- जीतू पटवारी
कमलनाथ सरकार जिसे आपने चुना है, आपकी सरकार पूरी सकारात्मकता से एक-एक अतिथि विद्वान के हितों की रक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वानों के रिक्रूटमेंट (recruitment) का कैलेंडर निकला हुआ है, जो अतिथि विद्वान रिक्रूट हो जाएं वो काम पर जाएं।
जिससे शिक्षा व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठने से कुछ नहीं होगा. लोकतंत्र में सकारात्मक विरोध होना चाहिए लेकिन जब सरकार सब चीज आपके हिसाब से कर रही है तो मेरा आग्रह है कि आप सभी धरने से उठ जाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button