सभी खबरें
मुरैना में जीएसटी का पड़ा छापा, "बालाजी" और "तरुण ऑयल" मिल के संचालकों की बढ़ी मुश्किलें

मुरैना में जीएसटी का पड़ा छापा, “बालाजी” और “तरुण ऑयल” मिल के संचालकों की बढ़ी मुश्किलें
मुरैना में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ बालाजी और तरुण आयल मिल पर छापा पड़ा है.
जीएसटी की टीम चार जगहों से दस्तावेज खंगाल रही है.
बता दें कि यह छापा बालाजी और तरुण आयल मिल के संचालकों के दफ्तर और घर पर मारा गया है.
जांच टीमों ने चार जगह से दस्तावेज खंगाले हैं, ग्वालियर से यह पूरी टीम आई है. अभी तक यह बयान सामने नहीं आया है कि कितने जीएसटी की चोरी की गई है. साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट के हड़पे जाने का मामला सामने आया.