कारोबारियों को सरकार की सौगात, Corporate Tax में होगी भारी छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Corporate Tax में भारी छूट का किया एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोवा की राजधानी पणजी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गोवा में GST Council की बैठक से ठीक पहले Corporate Tax में कटौती का एलान कर दिया है | इसके तहत एलान के पश्चात् शेयर बाजार में काफी भारी उछाल देखने को मिला है |
दरअसल, GST काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोवा की राजधानी पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है | इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मंदी से निपटने के तहत कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) को घटाने का ऐलान कर दिया है |
इसके तहत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का कहना है कि एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों, नई स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के तहत कॉरपोरेट टैक्स कम करने का प्रस्ताव रखा गया है | अब कंपनियों के लिए नया टैक्स 15.17 फीसदी होगा |
वहीं, वित्त मंत्री के इस एलान के तुरंत बाद सेंसेक्स में 1800 से अधिक अंकों का उछाल देखने को प्राप्त हुआ है | हालांकि, बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री के इस राहत के एलान के कारण सरकार पर 145000 करोड़ रुपये तक का अधिक बोझ होगा |