सभी खबरें

भाजपा के इस नाराज़ नेता को राज्यपाल लालजी टंडन ने मनाया, कह दी ये बड़ी बात

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी उठापठक देखी जा रहीं हैं। साथ दोनों ही पार्टियों में टिकट दावेदारों की होड़ भी लगी हुई हैं। इसके साथ ही टिकट न मिलने वालों की नाराज़गी भी साफ दिखाई दे रही हैं। 

हालही में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे चार बार के विधायक और एक बार के सांसद अनूप मिश्रा की भाजपा से नाराज़ होने की खबर सामने आई। खबर थी के अनूप मिश्रा पार्टी की लगातार उपेक्षा के कारण नाराज चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी नाराज़गी दूर हो गई हैं। खास बात ये है कि ये नाराज़गी किसी पार्टी नेता ने नहीं बल्कि राज्यपाल लालजी टंडन ने की। 

हालांकि, इस से पहले अनूप मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की थी, लेकिन यहां बात नहीं बनी थी। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। 

सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन की समझाइश के बाद वह माने हैं। इतना ही नहीं राज्यपाल ने इस दौरान उनसे ये भी कहा कि घर में ही रहें, तभी सम्मान होता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सांसद मिश्रा की पार्टी में लगातार उपेक्षा हो रहीं थी। बताया जा रहा है कि वे विधानसभा उपचुनाव में मुरैना जिले की जौरा सीट से टिकट चाहते हैं, लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है। दरअसल, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी इच्छा के विपरीत भितरवार से टिकट दिया गया। वे चुनाव हार गए। आरोप यह लगा कि भाजपा के लोगों ने जानबूझकर चुनाव हरवा दिया। उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी उनकी टिकट काटकर नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना से उतारा गया।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button