सभी खबरें

MP में मिशन 2023 मोड पर सरकार,विधायकों से मांगे 5 मेगा प्रोजेक्ट

  • प्रत्येक MLA से मांगे 5 प्रस्ताव
  • 2022-23 के बजट से मिलेगा पैसा
  • कई MLAs ने 15 करोड़ तक के भेजे प्रस्ताव

भोपाल/पीयूष परमार:- कैलेंडर में साल 2022 चल रहा है लेकिन फोकस 2023 पर है प्रदेश में भाजपा सरकार ने मिशन 2023 पर फोकस करना शुरू कर दिया है विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार ने अपने BJP विधायकों से 5 बड़े प्रस्ताव मांगे हैं जिनके लिए साल 2022-23 के बजट में प्रस्ताव के तहत पैसा सैंक्शन किया जाएगा. यह पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय से प्रत्येक भाजपा विधायक के पास पहुंचा है जिसके तत्काल बाद विधायकों ने अति महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं. सचिवालय ने विधायकों को बोला है कि 15 करोड़ की सीमा तक के प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट भेजे जाएं.

विधायकों ने मांगे अस्पताल,सड़क और खेल मैदान

मुख्यमंत्री सचिवालय के पत्र के बाद कई विधायकों ने अपने क्षेत्र के लिए अस्पताल, सड़क, खेल मैदान ,पाइप लाइन सीवरेज ,स्कूल भवन ,पार्क, सामुदायिक भवन जैसे प्रोजेक्ट के प्रस्ताव भेजे हैं.

कांग्रेस विधायकों को नहीं भेजे प्रस्ताव

मुख्यमंत्री सचिवालय के पत्र के बाद यह मालूम चला कि कांग्रेस के 96 विधायकों को इस प्रकार का कोई भी पत्र नहीं मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button