सभी खबरें

जानिए कितने साल के ऊपर वाले लगवा सकेंगे दूसरे चरण में टीका

जानिए कितने साल के ऊपर वाले लगवा सकेंगे दूसरे चरण में टीका

नई दिल्ली/राजेश्वरी शर्मा:    आज से भारत मे 60 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगने वाला है।   45 साल से ऊपर के किडनी, लिवर, व शुगर पीड़ित भी लगवा सकेंगे टीका … 
महामारी के खिलाफ यह दूसरा चरण सोमवार से शुरू है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को खुराक की संख्या, टीकाकारण स्लॉट के बारे मे बताया गया। राज्यों की सरकार लोगों को दिए जाने वाले टीकों के खुराख की संख्या तय कर सकेगी। सरकारी केन्द्रों पर टीकाकारण मुफ्त होगा। केंद्र सरकार की तरफ से रविवार को कोविन 2.0 के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए गए। 
टीकाकारण के लिए पात्र लोगों कों कोविन 2.0 प्लैटफ़ार्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। स्मार्टफोन के जरिये कोविन पर लॉगिन कर सकते है।  इसमे अधिकतम परिवार के 4 सदस्यों का नाम भरा जा सकता है। 
अब से कुछ ही हफ्तों मे 3 से 4 कोरोना के नए टीके विकल्प के रूप मे उपलब्ध होंगे।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 बीमारियों को शामिल किया है जिससे बीमार लोगों (45 से 59 साल) को दूसरे चरण में वैक्सीन मिल सके।  इसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी, लिवर,  एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फैलियर और हार्ट फैलियर समेत 20 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। इसमें कैंसर से पीड़ित लोग भी शामिल किए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button