सरकार का IAS Niyaz Khan को नोटिस, किया एक और ट्वीट कहा, सिर्फ भगवान से डरो, अल्लाह को बहादुरी पसंद है
भोपाल : The Kashmiri Files फ़िल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर विवादों में घिरे आईएएस नियाज खान ने एक और ट्वीट करके सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
दरअसल, गुरुवार को आईएएस नियाज़ खान को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ़ से नोटिस जारी हुआ जिसमें सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया।
आईएएस नियाज़ खान ने ट्वीट में लिखा है कि आप कुरान में गहरी आस्था रखते हैं और सभी के लिए प्यार करते हैं तो आपका दिल स्टील बन जाता है। हमेशा न्याय के साथ खड़े रहो, ईश्वर तुम्हें शक्ति देगा। करने के लिए सभी गालियां आशीर्वाद में परिवर्तित हो जाएंगी। इंसान से नहीं सिर्फ भगवान से डरो। अल्लाह को बहादुरी पसंद है।
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब आईएएस खान ने ट्वीट किया हो, जब से फ़िल्म The Kashmiri Files रिलीज़ हुई है तबसे वो लगातार ट्वीट कर अपनी बात रख रहे है। वहीं, सरकार भी उनके ट्वीट्स को गंभीरता से लें रहीं है। हालही में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ये कहा था कि आईएएस खान अपनी सीमा लांघ रहें है।