गोसलपुर में नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा
गोसलपुर में नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा
शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
गोसलपुर……कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गोसलपुर में इस बार कांवड़ यात्रा एवं परमहंस स्वामी श्री शिबदत्त जी महाराज मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भरने वाला मेला भंडारा पूर्ण रूप से स्थगित रहेगा श्रावण मास में सार्वजनिक धार्मिक आयोजन नहीं होंगे यह निर्णय पुलिस थाना गोसलपुर में गुरुवार को आयोजित बैठक में लिया गया एसडीओपी भावना मरावी एवं थाना प्रभारी संजय भलावी ने समितियों से आग्रह करते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही एसडीओपी ने बताया की कांवड़ यात्रा भंडारा मेला धार्मिक आयोजन सहित अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को शासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जिसका हम सबको पालन करना है आयोजन समितियों द्वारा यह निर्णय लिया गया की इस वर्ष बृहद रूप से मंदिर प्रांगण, थाना परिसर ,स्कूल परिसर, अस्पताल परिसर, हाईवे किनारे, स्टेडियम परिसर प्रस्फुटन वाटिका में पौधारोपण किया जायेगा इसके अलावा समितियां एवं उनके सदस्य अन्य रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी भी निभाएंगे कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर पौधारोपण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करेगी
बैठक में यह रहे उपस्थित जन सेवा समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी,अर्पित चौबे,मनीष पटैल, सीताराम विश्वकर्मा, जीवनलाल गुप्ता,सुशील पटैल,दीपक प्रीतवानी, आकाश जैन, महेश सोनी गुलाब सिंह, मरकाम,कुलदीप अवस्थी ,मोनू उपाधयाय,नरेश पटैल सोनू जैन, संजय खरे मौजूद थे