भोपाल : शुरू हो सकते हैं जीएमसी में ट्रायल, एक हजार लोगों पर होगा परीक्षण
भोपाल : शुरू हो सकते हैं जीएमसी में ट्रायल, एक हजार लोगों पर होगा परीक्षण
निरीक्षण के बाद जीएमसी में होगा कोवैक्सीन का ट्रायल
द लोकनीति डेस्ट
भोपाल/राजकमल पांडे। भोपाल गांधी मेडिकल काॅलेज में कोरोना की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो तीन-चार दिन में पिछले साल तैयार की गई लाइब्रेरी में होगा। रविवार को दो कक्ष तैयार किए गए हैं, जिसमें एक कक्ष मरीजों होगा और दूसरा कक्ष डाॅक्टरों के लिए बनाया गया है। और वैक्सीन को स्टोर करने के लिए एक कक्ष भी तैयार किया गया है। यह वैक्सीन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा तैयार की जा रही है। इस वैक्सीन को कोवैक्सीन का नाम दिया गया है।
पीपुल्स मेडिकल काॅलेज में चल रहा ट्रायल
शुक्रवार यानि 28 नवंबर से कोवैक्सीन का ट्रायल पीपुल्स मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। पिछले दो दिन में 20 लोगों पर कोवैक्सीन ट्रायल किया गया है। जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. पीपुल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेश कपूर ने कहा कि ट्रायल के लिए महिलाओं का वैसे शामिल होनी जरूरी नहीं है, इस वैक्सीन को 18 साल के उम्र के कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ट्रायल में लगवा सकता है। व राजधानी बस नहीं प्रदेश में कहीं से भी इसमें शामिल हो सकते हैं।