सभी खबरें
10 दिन से लापता युवती का 11वें दिन मिला नरकंकाल,पुलिस ने किया खुलासा तो प्रेमी निकला मास्टर माइंड

10 दिन से लापता युवती का 11वें दिन मिला नरकंकाल,पुलिस ने किया खुलासा मास्टर माइंड
गौरव सिंह की रिपोर्ट
-
प्रेमी ही निकला युवती की हत्या का मास्टर माइंड
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत डेम्हा गांव स्थित सोन नदी में 10 जनवरी की शाम को मिले नरकंकाल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमोड़ी पुलिस ने बताया कि उक्त वारदात को अंजाम प्रेमी ने दिया था। वह युवती से प्रेम.प्रसंग का नाटक कर नदी के घाट पर बुलाया। फिर उसके साथ संबंध बनाए। अचानक से सनक में आकर गला दबाते हुए उसकी हत्या कर दी।
लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने सोन नदी के किनारे एक गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह फोन को स्वीच आफ कर घर से फरार हो गया था। लाश मिलने के बाद परिजन उसी आरोपी पर हत्या कर दफनाने की आशंका जताई थी। जो सही निकली। पुलिस लगातार आरोपी को पकडऩे के लिए रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही थी। जिसको मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।