Jabalpur: रक्षक बना भक्षक, पुलिस ने किया पांच हज़ार का इनाम घोषित
रक्षक बना भक्षक,पुलिस ने किया पांच हज़ार का इनाम घोषित
- जेल प्रहरी ने किया था रेप
- आरोपी हुआ जेल से फरार
- पुलिस ने किया इनाम की घोषणा
जबलपुर/ पुलिस ने रेप के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पॉच हजार का इनाम घोषित किया है बता दें कि ये आरोपी कोई और नही बल्कि रक्षा के लिए सतना में पद्स्थ था यानि कि ये सतना में जेल प्रहरी था
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर दिनांक 3.10.19 को 25 साल की युवती की रिपोर्ट पर सत्यम पटेल (जेल प्रहरी सतना) स्थाई निवासी ग्राम नुंजा पोस्ट नुंजी थाना मझगवॉ के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रं0 476/19 धारा 376,376(2)एन,294 भादवि का अपराध दर्ज किया था, घटना के दिन से ही आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है , फरार आरोपी सत्यम पिता अनूप पटेल निवासी ग्राम नुंजा थाना मझगवॉ की गिरफ्तारी करने के लिए एसपी अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा 5000/- रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।