गंधवानी मे महामृत्युंजय जप का समापन हुआ
गंधवानी से मनीष आमले – कोरोना महामारी के आतंक के चलते खेड़ापति हनुमान मंदिर पर गुरु पूर्णिमा से 2 पंडित अनिल कुमार पांडे, एवं सुनील कुमार शर्मा द्वारा महामृत्युंजय जाप एक निश्चित संख्या में प्रतिदिन किया जा रहा था। आज एक महीना पूर्ण होने पर मंदिर में स्थित खेड़ापति भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। इसमें सोशल डिस्टेंस बनाकर नगर के पांच से छह लोगों द्वारा अभिषेक किया गया। इसमें सुपारी अभिमंत्रित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर के उद्योगपति रामदास खंडेलवाल ने संकल्प छोड़ कर की उसके बाद नगर के संतोष चौहान , धर्मेंद्र राठौर , लाला राठौर , पंडित सुनील शर्मा , अनिल शर्मा , किरण शर्मा , हीरामणि शर्मा , रिद्धि शर्मा , सिद्धि शर्मा एवं कृष्णा शर्मा ने अभिषेक पूजन आदि कर इस कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्य में सहभागी बनते हुए नगर के कई लोगों ने अपनी ओर से धनराशि अदा की। अब यह अभिमंत्रित सुपारी सभी जनों में निशुल्क बांट दी जाएगी। मान्यता है कि महामृत्युंजय का जाप एक निश्चित संख्या में किया जाए एवं उसके बाद शिवलिंग के पास सुपारी पर महादेव का अभिषेक किया जाए तो इस सुपारी को खाने वाला सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। कार्यक्रम की सभी धार्मिक गतिविधियां पंडित अनिल पांडे एवं सुनील शर्मा द्वारा की गई।कार्यक्रम के अंत में दोनों पंडितों को सम्मान स्वरूप धोती कुर्ता टावेल एवं नगद धनराशि देकर विदा किया.