सभी खबरें

गाडरवारा :  घर मे बाढ़ का पानी भरा जाने के कारण बुजुर्ग शिक्षक के घर की गिरी दीवाल  

  घर मे बाढ़ का पानी भरा जाने के कारण बुजुर्ग शिक्षक के घर की गिरी दीवाल  
गाडरवारा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – गाडरवारा समीपी ग्राम सांगई में शक्कर नदी की बाढ़ के चलते कई वर्षो से ग्राम के स्कूल में निशुल्क शिक्षा देने वाले  बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे का खेत पर बना मकान पूरी तरह जलमग्न हो गया। घर मे बाढ़ का पानी भरा जाने के कारण घर मे रखा अनाज भी खराब हो गया एवं घर की दीवाल गिर गई । उल्लेखनीय है की वेसे ही टूटे फूटे घर मे रहकर गरीबी की मार झेल रहे श्यामस्वरूप खरे जी की आर्थिक हालत भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान से बिगड़ गई है। जनापेक्षा है की प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देगा ।
1  बाढ़ से स्कूल के अभिलेख  क्षतिग्रस्त 
 बीते दिनों 28 अगस्त की देर रात्रि  मूसलाधार तेज बरसात के चलते गाडरवारा शक्कर नदी में आई भयावह बाढ़ के कारण समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भी जलमग्न हो गई एवं बाढ़ का पानी कमरो में  7 फुट ऊपर पहुँचने के कारण स्कूल की अलमारियों में रखे शासकीय अभिलेख क्षतिग्रस्त हो गए। संस्था के प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक ने बताया की बाढ़ का पानी बड़ी मात्रा में स्कूल में घुस जाने के कारण अलमारियों में रखे अत्यंत महत्वपूर्ण शासकीय अभिलेख  गीले होकर नष्ट हो गए है।बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है ,शाला के  कमरो में  कीचड़ ही कीचड़ हो गई है ।तत्सबन्ध में उच्चाधिकारियो को अवगत करा रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button