Breaking:- मध्य प्रदेश के 14 जिले हुए टोटल लॉकडाउन
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के 14 जिलों में टोटल लॉक डाउनलोड कर दिया गया है. वहीं भोपाल, उज्जैन और इंदौर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh )ने सख्ती दिखाई है.
आज से 14 जिले टोटल लॉकडाउन रहेंगे. यह जिले हैं भोपाल, इंदौर, खरगोन, मुरैना, उज्जैन, बैतूल, जबलपुर, विदिशा, शिवपुरी, बड़वानी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, श्योपुर, होशंगाबाद।
साथ ही साथ बाहर से आने वाले लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दिया गया है लॉक डाउन रात 12:00 बजे से लागू हो चुका है. मध्य प्रदेश के 18 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
भोपाल में कोरोनावायरस(CoronaVirus) संक्रमण केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी और न ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे।
प्रशासन की तरफ से यह जरूर सुनिश्चित किया गया है कि जो भी आवश्यक सामानों की आपूर्ति होगी वह लोगों के घर-घर तक पहुंचाई जाएगी.ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है उन पर नियंत्रण किया जा सके. शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश दिए हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपनी बीमारी को यानी सर्दी जुखाम खांसी बुखार इत्यादि को छुपाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी. 50000 रैपिड किट का ऑर्डर सरकार की तरफ से दिया जा चुका है. इस किट के माध्यम से जांच 5 से 10 मिनट के अंदर आ सकेगी.
भोपाल(Bhopal) में 94 केस सामने आ चुके हैं जिसमें एक शख्स की जान गई है और 2 लोग ठीक होकर अपने घर को लौट गए हैं.