लक्ष्मण सिंह पर बरसे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह, कह डाली ये बातें, मचा बवाल
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई एवं चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस मुद्दे को और उछाल दिया हैं। साथ ही साथ वो इस समय पार्टी के लिए मुसीबत का सबब भी बन गए हैं। दरअसल, इन दिनों लक्ष्मण सिंह पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं। जिसको लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसका पलटवार किया हैं।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- भगवान राम और लक्ष्मण त्रेता युग में पैदा हुए थे लेकिन अब कलयुग हैं। कलयुग में उस तरह के लोग भी पैदा हो रहे हैं जो अपने पुरखों में और अपने वशिष्ठों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। मेरा तो अनुरोध है कि दिग्विजय सिंह कहां तक पढ़े हैं और लक्ष्मण सिंह कहां तक पढ़ें हैं ये खोजबीन कर लें तो पता चल जाएगा कि कौन बुद्धिमान हैं और कौन कमजोर बुद्धिमान हैं।
हालही में लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि कांग्रेस को सही मुद्दों को उठाना चाहिए, जय श्री राम और शुद्धिकरण करने से कुछ नहीं होगा। जबकि इस से पहले उन्होंने राजनेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें।
बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब लक्ष्मण सिंह ने अपनी पार्टी का घेराव किया हो। वो ऐसे कई मुद्दों पर अपनी पार्टी पर हमला बोला चुके हैं। लेकिन आगामी उपचुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर बढ़ रहे विरोध का पार्टी को नुकसान हो सकता हैं।