सभी खबरें

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले, सौदेबाज़ी का काम BJP ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को दिया, हमारा सिर्फ एक ही प्लान है "K"

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव केे नतीजे आने से पहले प्रदेश में हलचल तेज़ होती जा रहीं हैं। शुक्रवार को बीजेपी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने भोपाल मेंं बसपा-निर्दलीय विधायकों से मुलाकात की। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं।

कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर सौदेबाज़ी करने का आरोप लगाया हैं।पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने एक बार फिर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां-जहां बीजेपी हार रही है, वहां-वहां सौदेबाजी की जा रही हैं। सौदेबाजी करने का काम बीजेपी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) को दे रखा हैं।

वहीं, कांग्रेस के एक्शन प्लान को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का केवल एक ही एक्शन प्लान हैं। प्लान-K यानी कि प्लान कमलनाथ (Plan Kamal Nath)। उन्होंने कहा कि 10 तारीख के बाद कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे और सीएम शिवराज सिंह चौहान झूला लेकर 10 नवंबर की शाम रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button