सभी खबरें

अब कोई भी फिल्म की शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट पढ़ेंगे साधु-संत, उसके बाद मिलेगी फिल्म बनाने की अनुमति: प्रज्ञा ठाकुर 

भोपाल:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आश्रम-3 वेबसीरीज की शूटिंग का विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. यह विवाद अब राजनीतिक विवाद बनता जा रहा है, लगातार देखा जा रहा है कि भाजपा नेता इस पर अलग-अलग टिप्पड़िया कर रहे हैं. हाल ही में इस पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी गुस्सा दिखाते हुये बयान दिया है उन्होंने कहा कि भारत में रहकर सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा. साधु-संत फिल्में नहीं देखते, लेकिन अब इसके लिए अलग से विभाग बनाया जाएगा. अब कोई भी फिल्म बनने से पहले यह विभाग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेगा, उसके बाद ही फिल्म बनाने की अनुमति दी जाएगी’. कंटेंट में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री को हटाया जाएगा. धर्म को गलत तरीके से पेश करने वाले सीन, फोटो या वीडियो को हटाने के बाद ही फिल्म के रिलीज की इजाजत दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जवाब मांगेंगी की आखिर उन्होंने वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग की अनुमति कैसे दे दी गई. क्या इसके पहले इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी गई थी?

गृहमंत्री मिश्रा ने दिया था ये बयान 
पहले इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा था कि इस वेबसीरीज का नाम हिन्दू धर्म के नाम पर ही क्यों रखा जा रहा है, किसी और धर्म पर रख कर देखिए फिर समझ आएगा. ऐसा काम न किया जाए जिससे दिक्कतें हो और विवाद की स्थिति पैदा हो. प्रकाश झा से कहा कि उन्हें इस सीरीज का नाम बदलने पर विचार करना चाहिए और जिन्होंने शूटिंग के सेट पर जाकर जो विवाद और गलत व्यव्हार किया है उनके खिलाफ कार्रवाही की जा रहे है. साथ ही कहा था कि इस सीरीज कि शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट प्रशासन को दिखानी होगी फिर उनकी अनुमति के बाद ही आगे शूटिंग जारी हो सकती है.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button