CM शिवराज के ऑडियो पर बवाल, जीतू पटवारी बोले, चुनी हुई सरकार को गिराया, हम जाएंगे कोर्ट
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By Election) और राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले सीएम शिवराज (CM Shivraj) का एक कतिथ ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ हैं। जिसने प्रदेश की सियासत में बवाल मचा दिया हैं। इस ऑडियो में मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) गिराने की बात कही गई हैं। ये पूरा काम केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया हैं। इस ऑडियो के वायरल होते ही कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को आधे हाथों लेना शुरू कर दिया हैं।
कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सीएम शिवराज पर करारा निशाना साधा हैं। पटवारी ने कहा है कि सीएम (CM) ने खुद बताया है कि एमपी में किस तरह से सरकार को गिराया गया है। यह सब केंद्र की सरकार (Central Government) के इशारे पर हुआ है।
जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा किया गया ये कार्य संविधान के विरुद्ध हैं। चुनी हुई सरकार को साजिश के तहत गिराया गया हैं। एक मुख्यमंत्री आखिर इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है कि केवल चुनाव (Election) जीतना उसका मकसद रहे। मध्यप्रदेश की जनता ने सब देखा है कि इसलिए चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि मप्र की सरकार गिराई गई हैं। विधि-विशेषज्ञों के साथ हम बात कर रहे हैं। उनकी सलाह लेंगे। हम इस मामले को लेकर कोर्ट (Court) जाने की तैयारी में हैं। पटवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में यह एक आपराधिक कृत्य है। हम इसकी शिकायत राष्ट्रपति (President) से भी करेंगे।