विधानसभा में हल लेकर पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी: सुरक्षाकर्मियों ने रोका

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण हुआ। जिसके एक घंटे से पहले ही सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हल लेकर विधानसभा पहुंचे थे, जहां सुरक्षाकर्मियों के साथ गहमागहमी का माहौल बन गया। आपको बता दें कि कल सीएम शिवराज सिंह चौहान झाबुआ के हलमा महोत्सव में गैती लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद आज पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कंधे पर हल लेकर विधानसभा के बजट सत्र में पहुंचे और कहा कि यह पुराना हल है। कल मुख्यमंत्री गैती लेकर पहुंचे थे।
इस दौरान जीतू पटवारी की सुरक्षाकर्मियों से गहमागहमी हो गई। जीतू पटवारी हल लेकर विधानसभा में अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो जमकर बहस हो गई। बता दें कि बजट सत्र आज 27 फरवरी से शुरू हुआ है, जो कि 27 मार्च तक चलेगा। मप्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष के सम्मेलन कक्ष में उनकी ही अध्यक्षता में बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी शामिल है। इस बैठक में सुचारू रूप से सत्र के संचालन, सत्र लंबा चलाने और समय को लेकर भी चर्चा की जाएगी।