राजनीति : उपचुनाव से पहले राम मंदिर के साथ खड़े होने का दिखावा कर रही है कांग्रेस – राकेश सिंह
नई दिल्ली – राम मंदिर को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में मुख्य सचेतक राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने कांग्रेस का घेराव किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है, इसलिए राम मंदिर के साथ खड़े होने का कांग्रेस दिखावा कर रही हैं। लेकिन नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है, मगर कांग्रेस के पास अक्ल नहीं हैं।
कांग्रेस चाहती नहीं कि राम मंदिर का निर्माण हो। कांग्रेस ने अपने वोट बैंक (मुसलमानों) को अजादी के बाद से अब तक डराकर रखा था। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नींद देर से खुलती है, यह उनके नेताओं की गलती नहीं है। कांग्रेस का नेतृत्व ही ऐसा करता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तव में राम मंदिर के साथ होती तो 50 साल पहले ही मंदिर का निर्माण हो चुका होता।
उन्होंने कहा कि आज देश भर में लोग खुशियां मना रहे हैं। कांग्रेस को लगता कहीं वो पीछे न रह जाए इसलिए खुशी का दिखावा कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का श्रेय देश भर के रामभक्तों को जाता है जिसका नेतृत्व बीजेपी के नेताओं ने किया हैं।