सभी खबरें
ग्वालियर- खाद्य सामानों में धडल्ले से चल रहा है मिलावट का काम ,बेंची जा रही है एक्सपायरी सामग्री
ग्वालियर बुधवार की शाम को शहर के पतंजलि की खाद्य और कॉस्मेटिक सामान में मिलावटखोरी की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को मलगढ़ा पर ओमश्री शुभलाभ एग्रो और इसी परिसर में संचालित परमसुख ट्रेडिंग पर छापा मारा।
- यहां आटा, बेसन और दलिया की पैकिंग चल रही थी। ।
- सारा सामान एक्सपाइरी डेट का था। इनकी पैकिंग पर करीब दो साल पुरानी तारीख दर्ज थी। बरसों पुराना सामान गोदाम में क्यों रखा गया है। कारखाना स्टाफ सही वजह नहीं बता सका।
- नष्ट करने दो साल से रखा था सामान
v शुभलाभ एग्रो के मैनेजर ने कहा जो सामान एक्सपायरी है उसे गोदाम में रख दिया है। बाजार में नहीं भेजा जाएगा। उसे नष्ट करेंगे। लेकिन दो साल पुराना सामान अभी तक नष्ट क्यों नहीं किया कर्मचारी वजह नहीं बता पाए।
- डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत ने बताया कि यहां जो सामान पैक हो रहा था उसकी पैकिंग पर मालनपुर का पता दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह परम सुख ट्रेडिंग कंपनी से कारोबार का ब्यौरा नहीं मिला। इसलिए दोनों फर्म को सील किया गया है। खाद्य सामग्री के जो नमूने लिए गए हैं उन्हें परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।