सभी खबरें

राफेल कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुकी है फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली

राफेल कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुकी है फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली  

 फ्रांस से भारत आई राफेल विमान को आज पूरे औपचारिक तरीके से अंबाला एयर बेस पर शामिल किया जाएगा, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. 

 दिल्ली से अब फ्लोरेंस अंबाला जाएंगी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और भारतीय वायुसेना के चीफ आरकेएस भदौरिया पहुंचेंगे. इसके पांच मिनट बाद यानी 10 बजकर 20 मिनट पर पूजा होगी. 10 बजकर 30 मिनट पर फ्लाई पास्ट शुरू होगा. इसके बाद वक्ता बोलेंगे और राफेल को औपचारिक रूप से एयरफोर्स का हिस्सा बना लिया जाएगा.

 सबसे पहले एयर बेस पर सर्वधर्म पूजा होगी और उसके बाद राफेल विमान हवा में उड़ेगे, और भारतवासियों को देश की ताकत का एहसास कराएंगे. इसके साथ ही यह भी बता दें कि स्वदेशी एयरक्राफ्ट तेजस का डिस्प्ले भी आज होने वाला है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button