सभी खबरें

इस्तीफे के बाद पहला बयान हक़-सच की लड़ाई आखरी दम तक लड़ता रहूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू 

  • मंगलवार को पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफ़ा 
  • इस्तीफे के 1 दिन बाद ट्वीटर में वीडियो डालकर सिद्धू ने की प्रतिक्रिया 
  • मेरा किसी के साथ कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं, मेरी लड़ाई निजी नहीं: सिद्धू 

पंजाब/प्रियंक केशरवानी:- पंजाब में लगातार चल रही सियासी उठापटक के बाद, सिद्धू के पंजाब कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा देने के करीब 18 घंटे बाद नवजोत सिंह सिद्धू  ने प्रतक्रिया दी है. उन्होंने कहा है ‘मेरा किसी के साथ कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है. मेरे राजनीतिक करियर के 17 साल एक उद्देश्य के लिए रहे हैं.’ सिद्धू ने कहा ‘लोगों के जीवन में बदलाव लाना, दृढ़ तरीके से अपने फैसले पर खड़ा रहना और लोगों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा धर्म है. मैं अपनी नैतिकता, नैतिक अधिकार से समझौता नहीं कर सकता. मैं जो देख रहा हूं वह पंजाब में मुद्दों, एजेंडा के साथ समझौता है सिद्धू ने कहा ‘मैं पंजाब के मुद्दों के लिए  देर तक लड़ता रहा… दागी नेताओं, अधिकारियों की एक व्यवस्था थी, अब आप उसी प्रणाली को दोबारा नहीं दोहरा सकते… मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रहूंगा। 

मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. दो रास्ते हो तो हमेसा सच का साथ देना चाहिए 
सिद्धू ने कहा ‘मेरी लड़ाई मुद्दे, मसले की है. मेरी लड़ाई एक एजेंडे की है. मैं हक और सच की लड़ाई लड़ता रहा. मेरे पिता ने मुझे हमेशा सिखाया है कि अगर दो रास्ते हो तो हमेशा सच का साथ दो.’ अपने ट्विटर अकाउंट पर 4.39 मिनट के एक वीडियो में सिद्धू ने कहा ‘मैं ना हाईकमान को गुमराह कर सकता हूं और ना ही खुद को गुमराह करूंगा. मैं पंजाब के लोगों की बेहतर जिन्दगी की लड़ाई के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी दूंगा. दागी नेताओं और अफसरों को दोबारा लाकर उनको फिर से मौका नहीं दिया जा सकता है. मैं इसका विरोध करता हूं.  सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों ने मांओं की गोदें सूनी की उन्हें परहरेदार नहीं बनाया जा सकता है। 

रजिया सुल्ताना ने भी सिद्धू से एकजुटता व्यक्त करते हुए दिया अपना इस्तीफ़ा 
सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद कुछ अन्य लोगों के इस्तीफे के कारण राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी में एक नया संकट पैदा हो गया है. सिद्धू के इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में 18 सदस्यीय नये मंत्रिमंडल में शामिल रजिया सुल्ताना ने भी पूर्व क्रिकेटर के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button