भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया पर FIR दर्ज, सिंधिया के मौजूदगी में दिया जान से मारने की धमकी, आयोजन कर्ताओं को भी बनाया गया आरोपी
भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया पर FIR दर्ज, सिंधिया के मौजूदगी में दिया जान से मारने की धमकी, आयोजन कर्ताओं को भी बनाया गया आरोपी
दिमनी / गरिमा श्रीवास्तव :-
दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया पर एफ आई आर दर्ज किया गया है. भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने चुनावी सभा के दौरान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग को कलेक्टर ने प्रतिवेदन भेजा था.
बता दे की सभा को संबोधित करते हुए गिर्राज दंडोतिया ने कहा था कि जिस तरह से उन्होंने(कमलनाथ)ने महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया अगर उस तरह से वह उन शब्दों का इस्तेमाल दिमनी में करते तो उनका गला काट लिया जाता…
इसके बाद चुनाव आयोग ने नाराजगी जताते हुए उन पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया था.. जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज हुआ है गिर्राज दंडोतिया ने सिंधिया की मौजूदगी में बयान दिया था . पुरा गांव में यह सभा की. इनके साथ ही आयोजनकर्ताओं को भी आरोपी बनाया गया है.
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे पर कार्रवाई ना होने से उत्साहित पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बीते रोज एक सार्वजनिक सभा में खून बहाने की धमकी दी थी.