सभी खबरें

रिपोर्टिंग करने वालों को 10 लाख का बीमा देगी राज्य सरकार

  • हरियाणा में संक्रमण के कुल 270 मामले सामने आ चुके हैं

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Haryana government) ने भारत में जारी कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच लोगों तक पल-पल की खबर पहुंचा रहे पत्रकारों की सुध ली है। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों (journalists) को 10 लाख रुपए का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को राज्य सरकार 10 लाख रुपए का बीमा देगी। 

उन्होंने कहा कि आज की इस कोरोना की लड़ाई में हमारे पत्रकार भी जान जोखिम में डालकर समाचार पहुंचाने के काम में लगे हैं। हम इनके काम की सराहना करते हैं। कोरोना के इस समय में एकरिडेटिड व रिकग्नाइज्ड पत्रकारों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर दिया जा रहा है। इससे पहले मुंबई और चेन्नई में कई पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें आई थीं। वहीं हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी किए गए जाता हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में COVID-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 270 तक पहुंच गई है। इनमें 24 मरीज विदेशी नागरिक हैं। कुल मरीजों में से 162 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 105 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में अब तक तीन लोगों की जान चली गई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button