सभी खबरें

पाटीदार समाज द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन

सरदारपुर से जगदीश मारू की रिपोर्ट – ग्राम बड़ोदिया में 31 अक्टूबर 2019 को पाटीदार समाज एवं ग्रामीण जनता द्वारा लोह पुरुष राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में स्थापित की गई थी, जिस पर नारायण पिता मांगीलाल निवासी बड़ोदिया द्वारा शराब के नशे में धुत होकर दोपहर करीब 3:00 बजे सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर ईट एवं पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया एवं प्रतिमा के आसपास लगाए गए तार एवं पोल को उखाड़ने का प्रयास किया गया।

 

 

जिस पर गांव वालों ने संबंधित को समझाने का प्रयास किया परंतु संबंधित द्वारा शराब के नशे में गांव वालों को गाली गलौज एवं अपशब्द कहे एवं पाटीदार समाज के लोगों को देख लेने की धमकी दी एवं सरदार पटेल जी के बारे में अपशब्द कहे जिस के संदर्भ में पाटीदार समाज द्वारा कड़ा विरोध जताते हुए सरदारपुर थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया।

जिसमें पाटीदार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर भगवान भाई पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सोहन पाटीदार, पाटीदार समाज संगठन के नगर अध्यक्ष भरत पाटीदार, युवा संगठन के नगर अध्यक्ष पंकज पाटीदार, जीवन पाटीदार मुकेश पाटीदार राजू पटेल राधेश्याम पाटीदार बलराम पाटीदार नारायण पाटीदार मुकेश पाटीदार दसई ललित पाटीदार, रवि पाटीदार बिछिया, अतुल पाटीदार, हरिराम पाटीदार आदिसमाज जनों ने संबंधित के विरुद्ध गांव में अशांति फैलाने एवं पाटीदार समाज के खिलाफ अपशब्द कहे जाने एवं सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर नुकसान पहुंचाने के संबंध में कड़ी कार्यवाही करने हेतु मांग की गई।

उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार सरदार पाटीदार द्वारा दी गई हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button