सभी खबरें

विदिशा: SDM ने इस योजना में किया बड़ा घोटाला, CM Shivraj नाराज, SDM के खिलाफ FIR दर्ज

विदिशा: SDM ने इस योजना में किया बड़ा घोटाला, CM Shivraj नाराज, SDM के खिलाफ FIR दर्ज

 

 

 

विदिशा:- विदिशा में भ्रष्टाचार के मामले में एसडीएम पर एफ आई आर दर्ज हुई है. विवाह सहायता योजना में,यह बात सामने आई है कि एसडीएम शोभित त्रिपाठी के द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया है.

CM Shivraj Singh की नाराजगी के बाद ये FIR दर्ज की गयी है. त्रिपाठी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरोंज जनपद पंचायत रहते हुए अपात्र लोगों को ये पैसा बांट दिया.

कोरोना महामारी के दौरान विवाह सहायता योजना के तहत अपात्र और बोगस हितग्राहियों को करोड़ों रुपए बांट दिये गए. EOW ने अब त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

 एसडीएम त्रिपाठी के अलावा कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आए हैं.

कलेक्टर विदिशा ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की थी. उसमें भी यह आरोप सही पाए गए थे.

 यह बड़ा घोटाला उस वक्त किया गया जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था.

जब शादियों पर प्रतिबंध थें उस वक़्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरोंज रहते हुए शोभित त्रिपाठी ने कथित रूप से 14 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच लगभग 3500 हितग्राहियों को विवाह सहायता योजना के नाम पर 18 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपए बांट दिये.

 शोभित त्रिपाठी ने 2019 से नवंबर 2021 के बीच विवाह सहायता योजना के तहत कुल 5923 केस मंजूर किये. इनमें कुल 30 करोड़ 18 लाख 29 हजार रुपये बांट दिये गए. जांच में इन प्रकरणों में अधिकांश मामले बोगस साबित हुए. विवाह सहायता राशि की हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर ना कर अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दी गयी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button