सभी खबरें

रेस्टोरेंट में बिक रहे थे एक्सपायरी डेट के बिस्किट, नमकीन, और फफूंद लगी बर्फी, खाद्य विभाग ने मारा छापा, कांग्रेस नेताओं ने मचाया हंगामा 

  • खाने का ख़राब सामान बिक रहा था रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा 
  • रेस्टोरेंट का संचालक निकला कांग्रेस समर्थक
  • कांग्रेस नेताओं ने किया थाने का घेराव 

भोपाल/निशा चौकसे:- राजधानी भोपाल के आशोका गार्डन स्थित न्यू फेमस जूस एन्ड रेस्टोरेंट में छह किलो मिठाई, कई किलो सड़े फल, उद्योग के उपयोग वाला पीला रंग पोहा में मिला हुआ पकड़ा गया. दरअसल, जब पुलिस को इस गड़बड़ी कि शिकायत मिली तो खाद्य विभाग के अधिकारी, पुलिस, निगम और सिविल सप्लाई की टीम दोपहर रेस्टोरेंट पर पहुँच गई. वहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि खराब हो चुके बिस्किट, नमकीन ओर गंदगी का ढेर मिला. जहां पर 80% खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक थे. वहां से सात घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए गए. 

खाने के सामान में चल रहे थे कीड़े 
जब पांच विभागों की टीम रेस्टोरेंट पहुंची तो उन्होंने वहां देखा कि जहां सादे फल रखे हुए थे उस स्थान से बदबू आ रही थी, जूस मशीन के पास कीड़े दौड़ रहे थे, एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रिंक रखी हुई थी. दुकान में जितने भी बिस्किट और नमकीन के पैकेट रखे हुए थे सब एक्सपायरी डेट के थे. वहां मौजूद टीम ने रेस्टोरेंट में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की तो पता चला कि पीला रंग पोहा में मिलाया जाता था. रेस्टोरेंट के किचन में बहुत गंदगी थी. सब्जी के छिलके बिखरे हुए थे, बर्तन धोने की जगह से बदबू आ रही थी. अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी मिली कि वहां काम करने वालों को लंबे समय से गंदगी से सम्बंधित कही बीमारियां भी ही चुकी हैं. 

कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता 
प्रशासन की छापामार कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं ने मौके पर हंगामा मचा दिया। कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव के कारण रेस्टोरेंट के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, जिस रेस्टोरेंट पर कार्रवाई हुई है उसका संचालक कांग्रेस समर्थक है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ने कहा कि इसी रेस्टोरेंट में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी. स्थानीय भाजपा नेताओं ने भीड़ जुटाने पर आपत्ति जताई थी. जिसके 24 घंटे बाद ही प्रतिष्ठान पर पुलिस का छापा पड़ गया. जब विरोध में कांग्रेस ने हंगामा किया तो पुलिस ने कांग्रेस नेता अखिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने अशोका गार्डन थाना परिसर का भी घेराव किया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के विरोध में कलेक्टर न्यायालय में अपील की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button