सभी खबरें

आबकारी विभाग खुद शराब दुकानें चलाने की तैयारी में, दुकानों के कर्मचारी होंगे होम गार्ड के जवान

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : जिले की सभी 143 देशी और विदेशी शराब दुकानों(Wine shop) के लिए अब  कर्मचारी मांगे हैं।जिले की शराब दुकानो को अब  ठेकेदारो के नहीं चलाने की स्थिति में आबकारी विभाग(Excise Department) ने इन्हें खुद संचालित करने की योजना बनाई है।अब इसके लिए शासन को पत्र लिखा है।अब  इन्हें दुकानों में तैनात किया जाएगा। सभी दुकानों के लिए लगभग 450 कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। इस काम में होम गार्ड और एक अन्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लेने की योजना बनाई है।

कहा जाता है की पहले भी जब ठेकेदारो ने शराब दुकानों का संचालन नहीं करते थे, तब आबकारी विभाग इन्हें चलाता था। ठेकेदारो ने सरकार की संशोधित आबकारी नीति पर आपत्ति कर रहे हैं। उन सभी का कहना है कि सरकार कोरोना(Corona) संक्रमण के समय शराब दुकानों को खोलने की अनुमति तो दे रही है,परन्तु उसके नियम ऐसे हैं, जिससे उन्हें एक बड़ा नुकसान होगा।ये लोगो का कहना है कि शासन को निश्चित राजस्व देने में भी सक्षम नहीं हैं। यह मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। कोर्ट ने कहा है कि नई नीति से असंतुष्ट शराब ठेकेदार दुकानें सरेंडर करें।

74 दुकानें खुली थीं ग्रामीण क्षेत्र में

लॉकडाउन(Lockdown) के टाइम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 74 देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें खुली थीं। बाद में इन्हें बंद कर दिया गया। अभी तक इन्हें खोला नहीं गया। शराब ठेकेदारो ने दुकानो को ज्यादा टाइम तक खोलने के साथ-साथ लाइसेंस फीस में कटौती जैसी मांगे कर रहे हैं। वे इस विषय को कोर्ट भी लेकर गए हैं, जहां सुनवाई चल रही है।

अब आज सरेंडर हो सकते हैं लाइसेंस

अब कहा जा रहा है कि सोमवार याने कि आज जिले की शराब दुकानों के सभी लाइसेंस सरेंडर किए जा सकते हैं। अभी की स्थिति में जिले में 92 देशी एवं 51 विदेशी शराब की दुकानें हैं। चालू वित्तीय वर्ष के लिए करीब 600 करोड़ रुपए का शराब ठेका हुआ था। लेकिन, मार्च से ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग गया था। इससे दुकानें बंद कर दी गई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button