Corona Update : खंडवा जिले में हुआ कोरोना बिस्फोट, प्रदेश में अब तक इतने पॉजिटिव केस मिले
भोपाल से गौतम कुमार की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में 18 मई 2020 तक 1,12,168 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 52,36 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि इनमें से 2435 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन डॉक्टर्स 252 मरीजों को बचा नहीं पाए। उनकी मृत्यु हो गई। आज दिनांक की स्थिति में अस्पतालों में 2549 मरीज भर्ती हैं। यह संख्या कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों से ज्यादा है।
प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में एक ही कॉलोनी के 69 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
जब खंडवा जिले की समीक्षा की जा रही थी तब यह बात निकलकर सामने आए ही कि वहां एक ही कॉलोनी में 69 पॉजीटिव केस आए हैं। सीएम शिवराज ने इसे काफी गंभीर मामला बताया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो क्षेत्र संक्रमित हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहां थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं सबसे पहले तो यह देखें कि चूक कहां पर हो रही है। जिससे उसे तुरंत दूर किया जाए। सीएम ने आदेश दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों का शत-प्रतिशत सर्वे सुनिश्चित किया जाए। साथ ही खंडवा के लिए चिकित्सकों का एक विशेष दल भी रवाना किया जा रहा है।
ये जिले हुए कोरोना मुक्त
आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, हरदा, शहडोल, शाजापुर तथा श्योपुर जिलों में पूर्व में प्रकरण थे परंतु अब वहाँ कोई भी एक्टिव प्रकरण नहीं है। ये जिले संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
रीवा में मिले नए केस
प्रदेश के बाहर से कोरोना पॉजिटिव आने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रीवा में महाराष्ट्र और गुजरात के अहमदाबाद से तीन नए केस आ गए। रीवा में मरीजों की संख्या बढकऱ 15 हो गई। तीन नए केस आने से रीवा में हडकंप मच गया है। इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में भर्ती एक महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ सिंघल की बेटी की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।