राजधानी के नालों पर अतिक्रमण का राज,174 नाले और 20 हज़ार से ज्यादा बाधाएं
राजधानी के नालों पर अतिक्रमण का राज,174 नाले और 20 हज़ार से ज्यादा बाधाएं
भोपाल में नाले पर अतिक्रमण हद से ज्यादा किया जा रहा है और ये कोई शहर से दूर की बात नही बल्कि शहर के मेन मार्केट के बात है जी हां, न्यू मार्केट रंग महल के सामने से लेकर 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर के पास 10 नंबर कोलार और पुराने शहर में भी नालों पर बनी बड़ी.बड़ी इमारतों को आप देख सकते हैं। 30 से 35 साल पहले यह इमरते बनवाई गई थी। नालों पर ठीक ऊपर स्लैब बिछाकर होटल रेस्टोरेंट और शॉपिंग कंपलेक्स बनाकर दुकानें बेच दी गई। स्थिति यह है कि यहां इन नालों को साफ नहीं कर पा रहे हैं। आसपास के क्षेत्र बारिश में तालाब की तरह जलभराव की जद में पहुंच जाते हैं। नगर निगम जिला प्रशासन ने इन्हें सूचीबद्ध किया हुआ है लेकिन इन्हें गिराने से वे बच रहे हैं।
174 नाले 20 हजार से ज्यादा बाधाएं
शहर में छोटे बड़े मिलाकर करीब 174 नाले हैं। नगर निगम ने जोन वार नालों पर निर्माण को लेकर जब सर्वे किया तो पता चला इन पर 20 हजार से अधिक बाधाएं हैं। करीब डेढ़ सौ तो बड़े निर्माण हैं अब यह नालों को पानी की निकासी में जगह.जगह बड़ी बाधाएं पैदा करते हैं। नालों का बहाव रोककर 136 छोटे-बड़े पक्के निर्माण हो गए हैं। इनको नगर निगम और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण की श्रेणी में रखा है।