सभी खबरें
ग्वालियर :- सिंधिया के व्यापार मेले के बुलावे पर क्या जाएंगे CM कमलनाथ ?

- ग्वालियर में हर वर्ष की भाति इस बार भी लगेगा व्यापार मेला।
- कांग्रेसी दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे मेले का शुभारंभ।
- मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी दिया गया है न्योता।
- सिंधिया द्वारा दिया गया है CM कमलनाथ को आमंत्रण।
- 27 दिसंबर को होगा व्यापार मेले का शुभारंभ।
- कमलनाथ सरकार की कैबिनेट से आरिफ अकील व कई अन्य मंत्रियों के शामिल होने की ख़बर।
- कई कांग्रेसी दिग्गज होंगे शामिल।
- वैसे आपको बता दें की सीएम कमलनाथ के भी इस व्यापार मेले में शामिल होने की भी संभावना बताई जा रही है।
- हालांकि इसको लेकर अभी तक CMO द्वारा अधिकृत तौर पर जानकारी नहीं आई है।