शिवराज के चुनावी जुमले खोखले:- बिजली कंपनियों ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव किया तैयार, इतने फीसदी की होगी बढ़ोतरी

शिवराज के चुनावी जुमले खोखले:- बिजली कंपनियों ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव किया तैयार, इतने फीसदी की होगी बढ़ोतरी
मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव खत्म हो गए. वही अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई की मार उठानी पड़ सकती है. बिजली कंपनियां बिजली में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तैयार कर रही है दरअसल कोरोना काल में बिजली कंपनियों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी
जिस में सुधार लाने के लिए बिजली कंपनियां बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. 2021 22 के नए सत्र के लिए नए टैरिफ बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. घाटे से उबरने के लिए बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है..
अब इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेर रही है..
कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि चुनाव समाप्त, शिवराज सिंह चौहान और भाजपा का खेल शुरू॥ मध्यप्रदेश में 9 फीसदी की मंहगी होगी बिजली॥ हमारी कमलनाथ की सरकार में आमजनों को 100 यूनिट/100 रूपये की दर से बिजली मिल रही थी॥ शिवराज सरकार आते ही बिजली के बिल हजारों और लाखों में आये, और अब ये वज्रपात….
जानकार बताते हैं कि पावर मैनेजमेंट कंपनियां 30 नवंबर तक विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका दायर कर सकती हैं.