सभी खबरें

बुजुर्ग दम्पंती अपनी पोती को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़े, ऐसे बचाई जान

भोपाल: राजधानी भोपाल में एक बुज़ुर्ग दम्पंती अपनी दो साल की पोती को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गए. दादा-दादी दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए मासूम पोती को जंगली जानवर से बचा लिया.  इलाके में सभी लोग इस घटना के बारे में सुनकर हैरान हैं और हर कोई बुजुर्ग दंपती की चर्चा कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना 19 अगस्त गुरुवार की रात कूनो नेशनल पार्क के पास एक गांव में घटित हुई थी. जहाँ एक घर के आंगन में बुजुर्ग दंपती अपनी पोती के साथ सो रहे थे. उसी दौरान तेंदुआ घर में घुस आया और उनकी दो साल की पोती को उठा लिया. बच्ची के रोने पर 50 वर्षीय दादी बसंती बाई गुर्जर की नींद खुल गई. तेंदुए के जबड़े में अपनी बच्ची को देखकर वो सहम गईं और मुंह से चीख निकल गई.

अपनी पोती को जंगली जानवर के जबड़ों में फंसा देखकर बसंती बाई हड़बड़ा गईं. उन्होंने शोर मचाते हुए तेंदुए को जोरदार लात जमा दी. तेज आवाज सुनकर बच्ची के दादा 55 वर्षीय जय सिंह गुर्जर भी जाग गए. उन्होंने भी पूरी ताकत से तेंदुए पर हमला कर दिया. दादा-दादी ने बच्ची को झपट लिया और उसे तेंदुए के जबड़े से छीनने की कोशिश करने लगे. इसके बाद उन्होंने तेंदुए की नाक और मुंह लगातार हमले किए.

बताया जा रहा है कि खुद पर हमला होते देख तेंदुए ने बच्ची को तो छोड़ दिया, लेकिन बसंती और जय सिंह पर हमला कर दिया. इससे दोनों बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान शोर व चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी जाग गए और लाठी-डंडे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button