मजदूरों का पलायन देश पर पड़ सकता है भारी!
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- दिहाड़ी मजदूर लोग डाउन के बाद अब अपने अपने गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं. जिसके बाद यह माना जा रहा है कि यह पलायन देश के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है.
मजदूरों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पेट भरते थे अब हमारे कमाई का जरिया खत्म हो चुका है तो हमें मजबूरन अपने गांव के तरफ लौटना पड़ेगा ताकि हम अपना पेट पाल सकें. हजारों की संख्या में मजदूर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश की तरफ पलायन कर रहे हैं.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार मजदूरों से अपील कर रही है कि वह जिस स्थान पर है वहीं पर रहे उनके खाने-पीने रहने की व्यवस्था की जाएगी पर मजदूर मानने को तैयार नहीं है वह अपने निवास स्थान पर जाना चाहते हैं,
राजस्थान जाने वाली 2 मजदूर कोरोना से संक्रमित हैं, वही डूंगरपुर जिले के मजदूर बाप-बेटे दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
आज दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग पर मजदूरों को रोका है और लगातार उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.