Karnataka breaking : जनता ने दलबदलुओं को स्वीकार किया है -डीके शिवकुमार
- जनता ने दलबदलुओं को स्वीकार किया है -डीके शिवकुमार
- कांग्रेस को इन उपचुनावों में सबसे बड़ा झटका लगा है
- येदियुरप्पा का 13 सीटें जीतने का दावा
- पांच दिसंबर को हुए चुनाव में 67.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
- कांग्रेस पार्टी 12 में से 9 सीटें गंवाती दिख रही है|
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Karnataka Bypolls) के अब तक आए रुझानों को देखते हुए कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'जनता ने दलबदलुओं को स्वीकार किया है'| कांग्रेस को इन उपचुनावों में सबसे बड़ा झटका लगा है और अब तक मिल रहे रुझानों का अगर यही ट्रेंड रहा तो पार्टी 12 में से 9 सीटें गंवाती दिख रही है| बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की भाजपा (BJP) सरकार के लिए इन उपचुनावों के परिणाम बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 223 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 7 सीटें चाहिए. जुलाई में कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) के कुल 17 विधायकों के इस्तीफे के कारण एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की गठबंधन सरकार गिर गई थी|
येदियुरप्पा का 13 सीटें जीतने का दावा
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कम से कम 13 सीटें जीतेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को 13 सीटें मिलेंगी, जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस और जेडीएस को मिल सकती है . उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अगले साढ़े तीन साल में राज्य का समग्र विकास करेगी| और उम्मीद है कि विपक्षी कांग्रेस और जेडीएस सुचारू रूप से प्रशासन चलाने में मेरी मदद करेंगे. येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी|साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटें जितने का दावा भी किये| वही उन्होंने पूरे यकीन से कहा कि कांग्रेस विपक्ष में ही रहेगी. बता दें कि भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस के टिकटों पर जीत हासिल की थी. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.|
67.91 प्रतिशत हुआ था मतदान
पांच दिसंबर को हुए चुनाव में 67.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मतगणना सुबह आठ बजे 11 केंद्रों पर शुरू होगी और दोपहर तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है. इस समय भाजपा के पास 105 विधायक (एक निर्दलीय समेत) हैं, कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं. इनके अलावा बसपा का एक सदस्य है, एक मनोनीत विधायक है और अध्यक्ष हैं.
इन सीटों पर हुए थे चुनाव
गोकक, कागवाड, अथानी, येल्लपुरा, हिरेकेरूर, रवबेन्नुर, विजय नगर, चिकबल्लापुरा, केआरपुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लायुत, शिवाजी नगर, होसकोटे, हंसुर और केआर पेटे विधानसभा सीटें शामिल हैं. दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी पर बाद में चुनाव होंगे.