ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

आफत की बारिश : तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बना हुआ है बाढ़ का खतरा, रीवा ने बिजली गिरने से 3 की मौत

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं, अगले 24 घंटे के लिए भोपाल और उसके आसपास के साथ ही ग्वालियर-चंबल व महाराष्ट्र से सटे जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि, मालवा-निमाड़ के इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नमी मिलने से लगातार बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के लिए भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, देवास, आगर मालवा, रतलाम, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर और मंडला में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। शेष मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।

बता दे कि राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से भदभदा से लेकर कलियासोत और कोलार डैम तक के गेट खोलने पड़े है। कलियासोत-भदभदा डैम के तो सभी गेट खुल चुके हैं, लेकिन केरवा डैम का एक भी गेट नहीं खुला है। यह डैम अभी भी 3 फीट खाली है, जबकि पिछले साल यही डैम सबसे पहले भरा था।

इधर, श्योपुर में देर रात ढोढर क्षेत्र के माधो का डेरा गांव को जाने वाले रास्ते की पुलिया पर पानी आ गया। पानी में फंसने से 20 भैंसों की मौत हो गई। जबकि, रीवा में 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 3 लोगों की जान चली गई। वहीं, तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button