जबलपुर की घटना पर दिग्गी राजा का विवादित ट्वीट, पुलिस वालों पर लगाया भाजपा नेता के कहने पर पत्थर बाजी करने का आरोप
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का विवादित पोस्ट सामने आया है।
- एमपी जबलपुर पुलिस पर लगाया आरोप। क्या दिग्विजय सिंह को नहीं है जबलपुर पुलिस पर विश्वास
- मुस्लिम बहुल इलाके में पुलिस ने फेंके थे पत्थर तोड़ी गाड़ियां।
- बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर भी भड़काने का आरोप लगाया।
- आपको बता दें की इसी विवादित वीडियों को लेकर एमपी पुलिस और यूपी पुलिस हैं आमने सामने।
I have come to know from Jabalpur that the whole incident where Police is seen on video in throwing stones and vandalising property in Muslim dominated areas, was instigated by a Muslim office bearer of BJP. — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 28, 2019 “>http:// I have come to know from Jabalpur that the whole incident where Police is seen on video in throwing stones and vandalising property in Muslim dominated areas, was instigated by a Muslim office bearer of BJP. — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 28, 2019
जबलपुर पॉलिटिकल रिपोर्टर एवं क्राइम रिपोर्टर :- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक विवादित ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने जबलपुर की एक घटना जिसमें की वीडियों में पुलिस वाले पत्थर बाजी करते व गाड़ियों पर तोड़ फोड़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस पर दिग्गी राजा ने यह कहा है कि यह घटना पुलिस वालों ने मुस्लिम बहुल इलाके में पत्थर फेंकना और तोड़फोड़ इसलिए किया था क्योंकि पुलिस वालों को बीजेपी के एक मुस्लिम पदाधिकारी ने उकसाया था। आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह उसी वीडियो की बात कर रहे हैं, जिस वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस आमने-सामने हैं। मालुम हों की दो दिवस पूर्व ही द लोकनीति ने प्रमुखता से इस घटना के बारे में खबर भी लगाई थी। , गौरतलब है की ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ था जिसमें की कुछ पुलिस वाले गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नज़र आ रहें हैं। जिसमें यह दावा किया गया था कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है। इसके बाद ही यूपी पुलिस फास्टचेक के ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट किया था, जिसमें की उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश का ना होना होकर जबलपुर का बताया था। इसी को लेकर जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नाराजगी भी जताई थी और अब ऐसे समय में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट सामने आने के बाद कई तरह के सवालों को खड़ा करता है। ऐसे में तो यह स्वयं जबलपुर पुलिस की किरकिरी के समान ही है। अब इस पूरे मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन और जबलपुर एसपी अमित सिंह क्या बयान देते हैं या तो आने वाला वक्त ही बताएगा। क्योंकि जबलपुर एसपी अमित सिंह ने इस पूरे मामले में जांच करने की बात कही थी।
मुझे जबलपुर से पता चला है कि पूरी घटना जहां पुलिस को मुस्लिम बहुल इलाकों में पत्थर फेंकने और तोड़फोड़ करने की वीडियो दिखाई देती है, उसे बीजेपी के एक मुस्लिम पदाधिकारी ने उकसाया था :- दिग्विजय सिंह ट्वीट