बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है "अंडा", CM से बात करके लागू करूंगी योजना – मंत्री इमरती देवी
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर घोषणा की है के कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी में अंडा परोसा जाएगा। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि ये अंडा उन लोगों को ही दिया जाएगा कि जो बच्चे खाना चाहते हैं।
जबकि, जो बच्चे अंडा नहीं खाते उन्हें सेब या केले जैसे फल दिए जाएंगे। लेकिन बच्चों को कुपोषित से सुपोषित बनाया जायेगा।
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैंने खुद बच्चों के बड़े बड़े डॉक्टरों से बात की है वे भी बच्चों की सेहत के लिए अंडा फायदेमंद बताते हैं। इस तरह सभी बातों को ध्यान में रखकर अंडा देने की योजना बनाई जा रही हैं।
इमरती देवी ने बताया कि मैं इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करूँगी। मैंने कांग्रेस की सरकार में भी इसकी घोषणा की थी उस समय कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन मैं फिर भी इसे लागू करूँगी।
बता दे कि मंत्री इमरती देवी के इस बयान के बाद प्रदेश में अंडा पॉलिटिक्स छिड़ गई हैं।
वहीं, इस से पहले भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया था। सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी सरकार की मंत्री हैं। शिवराज सरकार के मुखिया। अंडा बांटने का मुद्दा मंत्री, कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच का मामला हैं। सरकार फैसला लेगी, मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं। हमारा काम संगठन का है, अंडे पर फैसला करना सरकार का काम हैं।