ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

अचानक पोलिंग बूथ पहुंचे दिग्गी राजा, वोटर लिस्ट में खुद चेक किया अपना नाम

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अचानक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां उन्होंने खुद वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक किया। दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने फर्जी नामों को वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखा था। एमपी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को लिस्ट वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए अचानक उस मतदान केंद्र पर पहुंचे जहां वे वोट डालते हैं। भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 113 पर पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने बीएलओ से चर्चा की और मतदाता सूची मांग कर मतदाता सूची में अपना नाम की जांच की।

दिग्विजय सिंह ने वोटर लिस्ट में खुद अपना नाम चेक किया। साथ ही मतदान केंद्र पर मौजूद BLO से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने वाले फॉर्म के बारे में पूछा। वहीं बीएलओ ने उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाला फॉर्म दिया। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग 2 अगस्त से 31 अगस्त तक पुनरीक्षित मतदाता सूची के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने काटने की प्रक्रिया चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button