धर्मेंद्र ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे,ज़िंदगी के 84 साल किए पूरे
.jpg)
धर्मेंद्र ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे,ज़िंदगी के 84 साल किए पूरे
बॉलीवुड के सुपरस्टॉर धर्मेंद्र के हुए 84 साल पूरे। अपना जन्मदिन धर्मेंद्र ने बेहद खास अंदाज में अपने परिवार के साथ मनाया। सामने आई तस्वीरों में धर्मेंद्र पत्नी हेमा मालिनी और बच्चों के साथ वक्त बिताते और बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ ही अभिनेता बॉबी देओल और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता धर्मेंद्र को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. बॉबी ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ अपने बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और लिखा,
“एक ऐसा इंसान जिसका दिल सोने का है. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा.” इस तस्वीर में नन्हें बॉबी को अपने पापा के पास बैठे हुए देखा जा सकता है.
वही बेटी ईशा ने इस मौके पर अपने पिता के लिए लिखा,
“जन्मदिन मुबारक हो पापा..आपको ढेर सारा प्यार. ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें, आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें.”
Happy birthday papa 🤗♥️🧸🧿 @aapkadharam pic.twitter.com/fHCYXXFNre
— Esha Deol (@Esha_Deol) 8 December 2019
Celebrated Dharamji’s birthday! The whole family was with him and we had wonderful, quality time together! He was so happy🙏 pic.twitter.com/BX62Q4idI4
— Hema Malini (@dreamgirlhema) 8 December 2019