धार : बच्चों का भविष्य न हो खराब, अभियान चलाकर दी गई ये समझाईश
धार से मनीष अमले की रिपोर्ट – जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया गया कि मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी व चाईल्ड लाईन टीम तथा महात्मा गांधी सेवा संस्थान मनावर द्वारा जिला मुख्यालय शहर में भिक्षावृत्ति मांगने वाले बच्चों एवं कचारा पन्नी बिनने वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान चलाकर ऐसे बच्चों कि खोज की गई। जिसमें अभियान अंतर्गत त्रिमूर्ति चैराहा, घोड़ा चैपाटी चौराहा , मोहन टाॅकिज चौराहा , छतरीपाल, धारेश्वर मार्ग तथा गढ़ कालिका मंदिर के क्षैत्र में उक्त अभियान चालाया गया।
जिसमें एक बच्चा धारेश्वर मार्ग पर स्थित में गैराज में काम करते हुए पाया गया। दो बच्चे फर्निचर की दुकान पर काम करते हुऐ पाये गऐ। देवी जी मंदिर के आस-पास कि दूकानों मेें तीन बच्चे काम करने हुऐ पाऐ गये। तथा एक बच्चा छतरीपाल में गैराज पर काम करते पाया गया इस अभियान में प्राप्त सभी बच्चों को काम नहीं करने तथा पढ़ने कि समझाईष दी गई साथ ही दुकान मालिक एवं गैराज मलिक को बच्चों से काम नहीं करवाने की समझाइश दी गई। अभियान जिला बाल संरक्षण अधिकारी डी.एस.मीणा व सहायक संचालक भारती डांगी एवं जिला बाल कल्याण समिती सदस्य श्रीमती चेतना राठौर के आदेश अनुसार चलाया गया ।