सभी खबरें

धार – सेनेटाईजेशन किट ले जाने वाले वाहन को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने शनिवार को पीपुल्स साइंस इंस्टिट्यूट के सेनेटाईजेशन किट ले जाने वाले वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह वाहन जिले के उमरबन, धरमपुरी  विकासखण्ड की 6 ग्राम पंचायतों में कार्यरत मनरेगा के मजदूरो, आशा/आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सचिव, रोजगार सहायक एवं चौकीदारों को 650 सेनेटाईजेशन किट का वितरण करेगी। 

 

 

यह सेनेटाईजेशन किट दो प्रकार की है। पहली मनरेगा के मजदूरो की किट में सेनेटाईजर, मास्क एवं साबुन दिया जाएगा तथा दूसरी किट में अन्य के लिए सेनेटाईजर, डिसइन्फेक्टेड लिक्विड, मास्क, साबुन, हेड कवर व ग्लब्स रहेगे। इस दौरान यह वाहन कोरोना के संक्रमण से जागरूकता के लिए ’’ काम के दौरान पंच सूत्र का ध्यान-कोरोना महामारी का समाधान’’ के नाम से हर पंचायत में भी यह अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button