सभी खबरें
धार : कलेक्टर आलोक सिंह ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

धार : कलेक्टर आलोक सिंह ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : धार-आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट की फर्स्ट लेवल चैकिंग (एफ.एल.सी.) का कार्य आज से आरंभ हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के एफएलसी कार्य करने के निर्देश प्राप्त थे। निर्देशों के तहत ईव्हीएम मशीनें उप चुनाव के लिये चाणक्यपुरी स्थिति वेयर हाउस में तैयार की जा रही है। इस कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने अवलोकन किया। कलेक्टर ने ईवीएम वीवीपेट वेयर हाउस परिसर का निरीक्षण भी किया। सीईओ संतोष वर्मा एडीएम एसएस सोलंकी साथ थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बोंदर सिंह कलेश ने बताया कि यहां 776 बैलट यूनिट, 804 कंट्रोल यूनिट, 1823 वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चैटिंग की जाएगी।