सभी खबरें

पब्जी,डांट,परीक्षा और फिर आत्महत्या  !

 ग्वालियर :पब्जी  की दीवानगी ने ली जान ,दरअसल ग्वालियर के हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक लड़के ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि लड़के की उम्र महज 18 साल था। हजीरा पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल हरि प्रताप चौहान ने बताया है कि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मृतक की मां ने बताया है कि उसके बेटे को पब्जी गेम खेलने की लत लग गई थी। 

Madhya Pradesh: An 18-yr-old boy allegedly committed suicide in Hazira Police Station limits of Gwalior y'day. Haripratap Chauhan, Head Constable, Hazira Police Station says, "His mother says he was addicted to PUBG game. We haven't found a suicide note yet. We are investigating" pic.twitter.com/3TIEybzkRn

— ANI (@ANI) March 4, 2020

“>http://


मृतक सुमित सिंह दसवीं का छात्र था और उसके पिता की मौत 15 साल पहले ही हो चुकी थी। छात्र और उसकी बहन तनीषा की परवरिश मां संगीता ने की है। बता दें कि संगीता प्राइवेट जॉब करती है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुमित की दसवीं की परीक्षा थी और वह तकरीबन रात के 1:30 बजे तक वह मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था। जब सुबह देर से उठा तो मां ने उसे डांट दिया, जिसके बाद मां बेटी को परीक्षा दिलाने ले गयी।ऐसे में सुमित घर पर अकेला रह गया था इस दौरान उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button